बद्रीनाथ मंदिर Introduction: बद्रीनाथ मंदिर को बद्रीनारायण मंदिर भी कहा जाता। ये मंदिर अलखनंदा नदी के किनारे उत्तराखंड( राज्य के चमोली जिले में स्थित है। ये मंदिर भगवान विष्णु जी के रूप बद्रीनारायण को समर्पित है। ये हिन्दुओ के चार धामों में से एक है। ये पंच बद्री में से एक है। ये मंदिर समुद्र तट से 10,279 ft ऊपर स्थित है। इतिहास (History): बद्रीनाथ मंदिर में भगवान विष्णु का वास है और माना जाताहै की भगवान विष्णु ने इसे पवित्र जगह में तपस्या की थी ! पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब यह देवी लक्ष्मी ने भगवान विष्णु को खुले आसमान के नीचे तपस्या करते देखा तो उन्हें विपरीत मौसम से बचाने के लिए बद्री वृक्ष का रुप धर लिया। तब ही से मंदिर का नाम बद्री नारायण पड़ गया ! मंदिर के वर्तमान स्वरुप का निर्माण गढ़वाल के राजाओं ने कराया था। भगवान बद्री नारायण ने एक हाथ में शंख और दूसरे हाथ में चक्र पकड़ रखा है। दोनों हाथ उनकी गोद में